कोरबा के कैफै में जन्मदिन पार्टी में परोसी जा रही शराब, हुक्का पीते 6 लोग ​गिरफ्तार, इधर 18 लाख का जर्दा युक्त गुटखा बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरबा के कैफै में जन्मदिन पार्टी में परोसी जा रही शराब, हुक्का पीते 6 लोग ​गिरफ्तार, इधर 18 लाख का जर्दा युक्त गुटखा बरामद

KORBA. कोरबा में हुक्का पीकर जन्मदिन मना रहे युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कैफे में युवक शराब भी पी रहे थे। जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस ने रेड मारी और आदतन बदमाश सुदामा कलवानी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है। वहीं डोंगरगढ़ में पुलिस ने 18 लाख से अधिक का जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया है। 



शराब हुक्का पार्टी पर पुलिस ने मारी रेड



कोरबा में 31 अक्टूबर सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्री टॉप कैफे में कुछ लोग जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं। युवक वहां पर हुक्का पी रहे हैं। साथ ही जमकर शराब पार्टी भी चल रही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान आगजनी, मारपीट समेत कई मामलों के आरोपी सुदामा कलवानी समेत 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की 3 बोतल, फ्लेवर युक्त हुक्का 2 नग समेत कुछ और सामान जब्त किया है। 



प्रदेश सरकार ने जुआ और हुक्का पर लगाई है रोक



हुक्का और जुआ को लेकर पहले ही राज्य सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि लगातार अलग-अलग जिले में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी कई जिलों में भी पुलिस ने रेड मारी है और कार्रवाई की है। इस बीच कोरबा में भी इस तरह की कार्रवाई हुई है।



जर्दायुक्त गुटखा और पान मसाला किया जब्त 



इधर डोंगरगढ़ में चिचोला पुलिस ने जर्दा युक्त गुटखा और पान मसाला के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छुरिया मोड़ पर बापूटोला के पास एक ट्रक को पकड़ा, जिसमे 18 लाख 58 हजार रुपए का गुटखा पान मसाला भरा था। आरोपी ने गुटखा की खेप मुरमुरा के बीच छिपा कर रखी थी। 



महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आ रहा था गुटखा से भरा ट्रक



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आ रहा था। तभी छुरिया के बापू टोला मोड़ के पास चिचोला पुलिस की टीम ने ट्रक को रोककर पूछताछ की, ट्रक ड्राइवर ने मुरमुरा होने की जानकारी दी, पुलिस को संदेह होने पर ट्रक की जांच की गई। इससे मुरमुरा के बीच में अलग-अलग बोरियो में बंधी प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा और पान मसाला समेत तंबाकू बरामद किया है। ट्रक चालक ने गुटके की जानकारी नहीं होने की बात कही। उसने बताया माल नागपुर से लोड किया था, जिसे छत्तीसगढ़ पहुंचते ही दूसरे ट्रक में शिफ्ट करना था। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया हैऔर गुटखा पान मसाला को जप्त कर लिया है। अब पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।


Police action Korba sale of illegal liquor Korba raid on hookah bar Korba gutkha worth 18 lakh seized in Korba कोरबा में पुलिस की कार्रवाई कोरबा में अवैध शराब की बिक्री कोरबा में हुक्काबार पर छापा कोरबा में 18 लाख का गुटखा जब्त